Shardiya Navaratra
अष्टम नवरात्र – माँ भगवती के महागौरी रूप की उपासना
आज प्रातः दस बजकर सोलह मिनट तक सप्तमी तिथि थी और उसके पश्चात अष्टमी तिथि का आगमन हुआ | सूर्योदय में सप्तमी होने के कारण आज सप्तम नवरात्र की यानी भगवती कालरात्रि की उपासना सबने की | आज प्रातः दस बजकर सोलह मिनट से कल बारह पचास तक अष्टमी रहेगी और उसके बाद नवमी का आगमन हो जाएगा | इस प्रकार कल अष्टम नवरात्र होगा और कल ही देवी के महागौरी रूप की उपासना की जाएगी |
या श्री: स्वयं सुकृतीनाम् भवनेषु अलक्ष्मी:,
पापात्मनां कृतधियां हृदयेषु बुद्धि: |
श्रद्धा सतां कुलजनप्रभवस्य लज्जा,
तां त्वां नताः स्म परिपालय देवि विश्वम् ||
देवी का आठवाँ रूप है महागौरी का | माना जाता है कि महान तपस्या करके इन्होने अत्यन्त गौरवर्ण प्राप्त किया था | ऐसी मान्यता है कि दक्ष के यज्ञ में सती के आत्मदाह के बाद जब पार्वती के रूप में उन्होंने जन्म लिया तब नारद के कहे अनुसार उन्होंने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तप किया जिसके कारण पार्वती का रंग काला और शरीर क्षीण हो गया | तब शिव ने पार्वती को गंगाजल से स्नान कराया जिसके कारण इनका वर्ण अत्यन्त गौर हो गया और इन्हें महागौरी कहा जाने लगा |
इस रूप में भी चार हाथ हैं और माना जाता है इस रूप में ये एक बैल अथवा श्वेत हाथी पर सवार रहती हैं | इनके वस्त्राभूषण श्वेत हैं और ये वृषभ पर सवार हैं – श्वेतरूपधरा देवी ईश्वरी वृषवाहना – शेत वस्त्राभूषण धारण करने के कारण भी इन्हें महागौरी भी कहा जाता है और श्वेताम्बरी भी कहा जाता है | इनके दो हाथों में त्रिशूल और डमरू हैं तथा दो हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में हैं | यह देवी अत्यन्त सात्विक रूप है | वृषभ पर सवार होने के कारण इनका एक नाम वृषारूढ़ा भी है | अत्यन्त गौर वर्ण होने के कारण इनकी उपमा कुन्दपुष्प तथा चन्द्रमा से भी दी जाती है |
माँ गौरी की उपासना का मन्त्र है:
श्वेते वृषे समारूढा श्वेताम्बरधरा शुचि: |
महागौरी शुभं दधान्महादेवप्रमोददा ||
इसके अतिरिक्त “श्रीं क्लीं ह्रीं वरदायै नमः” इस बीज मन्त्र के जाप के साथ भी देवी के इस रूप की उपासना की जा सकती है |
इसके अतिरिक्त कात्यायनी देवी की ही भाँति महागौरी की उपासना भी विवाह की बाधाओं को दूर करके योग्य जीवन साथी के चुनाव में सहायता करती है | महागौरी की उपासना से व्यक्ति को मिलन विकारों से मुक्ति प्राप्त होती है | माना जाता है कि सीता जी ने भी भगवान् राम को वर रूप में प्राप्त करने के लिए महागौरी की उपासना की थी |
जो ज्योतिषी – Astrologer – नवदुर्गा को नवग्रहों के साथ सम्बद्ध करते हैं उनका मानना है कि राहु के दुष्प्रभाव के शमन के लिए महागौरी की उपासना की जाए तो उत्तम फल प्राप्त होगा |