Happy Diwali
दीपावली की मंगलकामनाएँ
प्रिय मित्रों, सभी को दीपावली के उल्लासपर्व की झिलमिल झिलमिल करती अनेकशः हार्दिक शुभकामनाएँ… दीपमालिका के अवसर पर प्रज्वलित प्रत्येक दीप की हर किरण किरण सभी के जीवन को अपना स्नेह प्रदान करे और सभी का जीवन सुख-सौभाग्य-प्रेम के उल्लासमय आलोक से आलोकित रहे…
आज धरा पर दीवाली है, जगर मगर दीपक जलते हैं |
जैसे इस नीले अम्बर में झिलमिल तारकदल खिलते हैं ||
एक एक दीपक से सारे जग के आओ दीप जलाएँ
जिनकी झिलमिल आभा में ये चाँद सितारें भू पर आएँ |
साज सजें ऐसे जिन पर सब मिलकर दीपक राग सजाएँ
और धरा आकाश गले मिल मस्त मगन मन नृत्य दिखाएँ ||
जन जन का जीवन आलोकित करने हित हम नेह बढ़ाएँ
और बाती को थोड़ा उकसा कर दीपक की जोत बढ़ाएँ |
भेद भाव और व्यंग्य बाण सब दीपशिखा की भेंट चढ़ाएँ
और सद्भावों की आभा फिर जग के कण कण में फैलाएँ ||
देखो चन्द्रकिरण देती है जग को नवयुग का अभिनन्दन
इसी अकौकिक आभा का आओ हम सब कर लें आलिंगन |
दीपमालिका का प्रकाश जन जन की राहों में फैलाएँ
भागे दूर अँधेरा और सबके मन स्वर्ण कमल खिल जाएँ ||
दीपों के रूप में धरा पर उतर आए तारों से झिलमिलाती दीपमालिका सभी के लिए मंगलमय हो… पूर्णिमा