Constellation – Nakshatras
मूल
ज्योतिष में मुहूर्त गणना, प्रश्न तथा अन्य भी आवश्यक ज्योतिषीय गणनाओं के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले पञ्चांग के आवश्यक अंग नक्षत्रों के नामों की व्युत्पत्ति और उनके अर्थ तथा पर्यायवाची शब्दों के विषय में हम बात कर रहे हैं | इस क्रम में अब तक अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिर, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, दोनों फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा और ज्येष्ठा नक्षत्रों के विषय में हम बात कर चुके हैं | आज चर्चा करते हैं मूल नक्षत्र के नाम और उसके अर्थ के विषय में |
मूल का शाब्दिक अर्थ है जड़ अथवा किसी वस्तु का उद्गम स्थान या किसी व्यक्ति के वंश का उद्गम, आरम्भ, मुख्य स्रोत अथवा वास्तविक कारण | किन्हीं वस्तुओं को परस्पर जोड़ने वाले किनारों को भी मूल कहा जाता है | आधार को भी मूल कहा जाता है | किसी राज्य की राजधानी भी मूल कहलाती है | नाभि अथवा जननेन्द्रिय के ऊपर का रहस्यमय वृत्त भी मूल कहलाता है | इस नक्षत्र में ग्यारह तारे होते हैं | इसका अन्य नाम है निर्यति – बाहर निकलना, प्रस्थान करना | राक्षसों तथा दुष्टात्माओं के लिए भी इस शब्द का प्रयोग किया जाता है | नन्द के एक मन्त्री का नाम भी यही था | रक्षक के लिए भी इस शब्द का प्रयोग किया जाता है | अस्रप – रक्तपायी एक राक्षस का नाम भी मूल था | यह नक्षत्र भी ज्येष्ठ माह में मई और जून के मध्य आता है |
मूल का शाब्दिक अर्थ है केन्द्रीय बिन्दु, सबसे भीतरी बिन्दु अथवा किसी पेड़ पौधे की जड़ और इस के अनुसार मूल नक्षत्र को सीधा तथा स्पष्ट, विषय की जड़ तक पहुँचने की क्षमता रखना तथा ऐसी ही अन्य विशेषताओं के देखा जा सकता है | वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक साथ बंधी हुई कुछ पौधों की जड़ों को मूल नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह माना जाता है तथा इस प्रतीक चिन्ह से भी विभिन्न Astrologer विभिन्न प्रकार के अर्थ निकालते हैं | जिनमें एक अर्थ यह भी निकाला जाता है कि मूल नक्षत्र के जातकों में समस्त परिवार तथा समाज को एक साथ बाँध रखने की सामर्थ्य होती है | कुछ विद्वानों की मान्यता है कि जिस प्रकार वृक्ष की जड़ अर्थात मूल भूगर्भा होती है अतः उसके विषय में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता, उसी प्रकार मूल नक्षत्र भी बहुत से रहस्यों, गुप्त विद्याओं तथा अदृश्य शक्तियों का प्रतीक होता है | साथ ही किसी भी रहस्य को गुप्त रखने में सक्षम होते हैं तथा रहस्य विद्याओं के ज्ञाता भी होते हैं | कुछ का मानना है कि जिस प्रकार वृक्ष का मूल वृक्ष को किसी भी परिस्थिति में दृढ़ खड़े रहने की सामर्थ्य प्रदान करता है कुछ उसी प्रकार का स्वभाव मूल नक्षत्र के जातकों का भी होता है |
कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि मूल नक्षत्र के जातकों की प्रवृत्ति होती है किसी भी विषय की जड़ तक पहुँचना इसलिए वे शोध कार्यों में निष्णात होते हैं | साथ ही सीधा स्पष्ट स्वभाव होने के कारण ये जातक स्पष्टवादी होते हैं – भले ही उनका कथन किसी को उचित न लगे | जैसे वृक्ष की जड़ को इस बात की कोई चिन्ता नहीं होती कि उसके साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है उसी प्रकार ये जातक भी इस बात पर कोई ध्यान नहीं देते की उनके साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है | जिस प्रकार वृक्ष को काट देने के पश्चात भी वह अपनी जड़ों के माध्यम से अपने शरीर और शक्ति को पुन: प्राप्त कर लेने में सक्षम होता है उसी प्रकार मूल नक्षत्र के जातक भी भी अपनी खोई हुई शक्ति तथा आधिपत्य पुन: प्राप्त कर लेने की क्षमता रखते हैं |