Wish you all a Very Happy New Year

Wish you all a Very Happy New Year

Wish you all a Very Happy New Year

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्भवेत्।
ऊँ शान्ति: शान्ति: शान्ति:

सभी सुखी हों, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े… भारतीय जीवन दर्शन की इसी उदात्त भावना के साथ पूर्ण हर्ष और उल्लास से वर्ष 2018 को विदा करते हुए आइये स्वागत करें वर्ष 2019 का… सभी को नववर्ष की हर्ष भरी – उल्लास भरी – मधु हास भरी – प्रेम और विश्वास भरी – राग और अनुराग भरी – हार्दिक शुभकामनाएँ…

आशायुत ये भोर सुहानी, करती हर मन को आह्लादित |

द्विविधा के सब जाल काटती, करती हर मन को आशान्वित ||

मस्त हवा के साथ बैठकर सूरज से कुछ बातें कर लें |

नए और एक दिन का आओ उत्साहों से स्वागत कर लें ||

मीठी यादें मन में रखकर बीते कल को करें विदा अब |

आशाओं के पुष्प खिलाकर नए वर्ष को गले लगायें ||

मतवाली हो शाम सभी की और मस्ती में भरा दिवस हो |

खुशियों की पायल झनकाती भोर सुहानी नाच रही हो ||

हर्ष भरा, उल्लास भरा, मधुहास भरा हो जीवन सबका |

और प्रेम विश्वास भरा, अनुराग भरा हो ह्रदय सभी का ||

मन के कोने कोने में हो गीत स्नेह का बजे सदा ही |

हर मन की ता धिन मृदंग पर नया प्रात मस्ती में झूमे…………