Happy Holi

Happy Holi

Happy Holi

होली की हार्दिक शुभकामनाएँ 

फागुन का है रंग चढ़ा लो देखो कैसा खिला खिला सा |

मस्त बहारों के आँगन में टेसू का रंग घुला घुला सा ||

राधा संग बरजोरी करते कान्हा, मन उल्लास भरा सा

कौन किसे समझाए, सब पर ही है कोई नशा चढ़ा सा ||

सभी के जीवन में सुख, सम्पत्ति, ऐश्वर्य, स्वास्थ्य, प्रेम, उल्लास और हर्ष के इन्द्रधनुषी रंग बिखरते रहें, इसी भावना के साथ सभी को अबीर की चमक, गुलाल के रंग और पलाश पुष्प की भीनी भीनी ख़ुशबू से युक्त रंग और सुगन्ध के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ…  

होली है
होली है