अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ

हर पल चेतन मैं हूँ

मैं ही शिव हूँ, मैं पार्वती, मैं आदिशक्ति माँ दुर्गा भी |
मैं जननी सकल जगत की हूँ, मैं ब्रह्मा और मैं ही वाणी ||
जब कहीं कोई अन्याय लखूँ, ले हाथ सुदर्शन चल पड़ती |
विष्णु के सम मोहिनी बनी, भस्मासुर भस्म मैं कर देती ||
बन लक्ष्मी रूप, जगत को मैं धन शक्ति पूर्ण हूँ कर देती |
पर देख महिष का नर्तन, दुर्गा बन संहार मैं कर देती ||
नारद की वीणा के तारों में सुर मुझसे ही है भरता |
उपनिषदों वेद पुराण में, है कथा मेरी ही तो रहती ||
इस जन्म मरण की क्रीड़ा को मैं ही हूँ सत्य बना देती |
मैं आदिशक्ति, मैं हूँ अनन्त, मैं रुद्र, मैं ही हूँ रुद्राणी ||
मैं शून्य, मैं ही कोलाहल भी, मैं मुखर मौन का गायन भी |
मैं सदा रिक्त, परिपूर्ण भी हूँ, मुझमें ही अमृत भी, विष भी ||
मैं भद्रा भी, मैं काली भी, मैं चामुण्डा भी, चण्डी भी |
तो बन अनुराग जगत को मोहपाश में कभी बाँध लेती ||
में ही विराग बन हर जन को शंकर हूँ कभी बना देती |
तो नव सर्जन हित सकल प्रकृति में ब्रह्मरूप भी हूँ मैं ही ||
हर मन्त्रों और दिग्बन्धों में, हर युग में हर सम्वत्सर में
हूँ लक्ष्य मैं ही, मैं ही प्रयास, हूँ मानस का संकल्प मैं ही ||
शिव का ताण्डव भी मैं ही हूँ, नटराज बनी नर्तन करती |
शंकर करने हित रुद्र रूप, मैं ही हूँ लास्य लसा देती ||
जग को मुझ पर विश्वास अटल, तो क्यों सन्देह पलें मन में |
मैं बनकर अमर वेल मरुथल को स्नेह सरिस हूँ कर देती ||
मेरी गति द्रुत, ध्वनि कल कल छल, मैं सतत प्रवाहित नदिया सी |
उल्लास चपल, उन्माद तरल, हर मन में हूँ मैं भर देती ||
कैसे तुम रोक सकोगे गति को मेरी, हर पल चेतन मैं |
बन प्राणवायु, सम्पूर्ण जगत को जीवनदान मैं हूँ करती ||

इन्हीं पंक्तियों के साथ सभी को महिला दिवस की अनेकशः हार्दिक शुभकामनाएँ… कात्यायनी…