Horoscope कुण्डली Reading

ज्योतिषीय आधार पर फलकथन का तात्पर्य आपको भयभीत करना नहीं होता, बल्कि दिशानिर्देश होता है | आज बहुत से ऐसे ज्योतिषी आपको मिल जाएँगे जो ज्योतिष के आधार पर आपको तरह तरह के पूजा अनुष्ठान उन्हीं से कराने की सलाह देंगे या फिर किसी भी स्टोन को महँगे दामों पर ये कहकर आपको बेचेंगे कि उस पत्थर को उन्होंने मन्त्र से शुद्ध किया है | जबकि ज्योतिषी का वास्तविक कार्य होता है कि आपकी कुण्डली का भली भाँति अध्ययन करके जीवन के हर क्षेत्र के विषय में आपको उचित दिशा निर्देश दे | डॉ पूर्णिमा शर्मा को इसी तरह का दिशा निर्देश देने वाली एक ईमानदार ज्योतिषी के रूप में जाना जाता है |