Muhurta – मुहूर्त विचार

Muhurta – मुहूर्त विचार : वैदिक ज्योतिष के अनुसार जीवन में होने वाले मांगलिक कार्यों के लिए उनके आरम्भ करने का एक निश्चित शुभ मुहूर्त निकालने का विधान है | ऐसा माना जाता है कि शुभ तथा अनुकूल समय में किया गया कार्य न केवल भली भाँति पूर्ण होता है बल्कि शुभ फल भी देता है, क्योंकि ग्रह नक्षत्रों आदि का जो गोचर उस समय हो रहा होता है वह जातक के अनुकूल होने के कारण सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और कार्य निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होकर शुभ फलदायी होता है | सन्तान का नामकरण हो, मुंडन हो, विवाह संस्कार हो, नया घर बनाना हो या नवीन घर में प्रवेश करना हो, नया व्यापार आरम्भ करना हो, नया ऑफिस खोलना हो, यात्रा करनी हो, नया वाहन खरीदना हो – और भी जितने कार्य हैं यदि शुभ मुहूर्त में किये जाएँगे तो निर्विघ्न सम्पन्न होंगे |