Prashna Kundali – प्रश्न विचार

अचानक से मन में कोई विचार आया और उसका फल जानने के लिए ज्योतिषी से प्रश्न किया तो उस समय को लेकर जो कुण्डली बनाई जाती है उसे प्रश्न कुण्डली कहते हैं | हमारे दैनिक जीवन में ऐसी अनेकों घटनाएँ घटती रहती हैं जिनके वषय में जन्मकुण्डली से उतनी अच्छी जानकारी नहीं मिल सकती जितनी प्रश्न कुण्डली से | एक और बात, प्रश्न कुण्डली के लिए जन्मकुण्डली की आवश्यकता नहीं होती | आपकी जन्मकुण्डली यदि नहीं भी है तो भी कोई समस्या नहीं, क्योंकि प्रश्नकुण्डली पूर्ण रूप से स्वतन्त्र कुण्डली होती है और स्वतन्त्र रूप से ही उसका अध्ययन किया जाता है | जिस प्रश्न का जन्म आपके मन में हुआ है तत्काल समय के अनुसार यह कुण्डली बनाई जाती है | व्यक्ति बीमार है तो उसकी रोगमुक्ति कब तक होने की सम्भावना है, कुछ खो गया है तो उसकी क्या स्थिति है, आपको इंटरव्यू देने जाना है – तो आपका इंटरव्यू कैसा रहेगा – ऐसे बहुत सारे प्रश्न आपके मस्तिष्क में अचानक ही आ जाते हैं | उनके समाधान के लिए प्रश्न कुण्डली पर विचार किया जाता है |