Yearly Prediction – वर्षफल

वैदिक ज्योतिष में वर्षकुण्डली का भी विशेष महत्त्व होता है | यह कुण्डली सूर्य पर आधारित होती है | जन्म के समय सूर्य जिस राशि में होता है – जन्मदिवस के अवसर पर भी जब गोचर में उसी राशि पर पहुँचता है तो उस आधार पर कुण्डली बनाकर वर्ष भर में होने वाली सम्भावित घटनाओं के विषय में फलकथन किया जाता है | इसके आधार पर आप जान सकते हैं कि यह वर्ष आपके लिए कैसा रहने की सम्भावना है, आपके साथ क्या भला बुरा होने की सम्भावना है – ताकि उसके आधार पर यदि कोई परेशानी की सम्भावना दीख पड़ रही है तो आप उससे बचने का प्रयास कर सकें |